एलआईसी ने निवेशकों को किया निराश, डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट

LIC ने लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 867 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 949 रुपये था.

बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के शेयरों में आज से ट्रेडिंग शुरू हो गई है.

LIC का शेयर बीएसई पर 867 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 949 रुपये था.

इस लिहाज से शेयर अपने इश्यू प्राइस से 82 रुपये बढ़कर घटकर बाजार में लिस्ट हुआ

लिस्टिंग पर निवेशकों को 9 फीसदी का घाटा हुआ है.

पॉलिसीहोल्डर्स को यह शे्यर 60 रुपये और कर्मचारियों को 45 रुपये डिस्काउंट पर मिले थे.